मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान पर कार्यशाला का सफल आयोजन

ग्रेटर नोएडा:भाजपा ग्रेटर नोएडा मण्डल कार्यालय में “मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान” पर कार्यशाला का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष श्री अर्पित तिवारी ने की एवं संचालन मण्डल महामंत्री श्री मुकेश दीक्षित ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी श्री प्रमोद गुप्ता रहे। मंच पर जिला महामंत्री धर्मेन्द्र कोरी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष महेश शर्मा, बिलासपुर चेयरमैन संजय सिंह की गरिमापूर्ण उपस्थित रही, वहीं पर कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिये मण्डल उपाध्यक्ष रावेन्द्र त्रिपाठी, सुनील शर्मा, दुष्यंत चौहान, कपिल भाटी, संजय चौहान, मण्डल महामंत्री मुकेश दीक्षित, मण्डल मंत्री अमीता सिंह, भारत भूषण परमार, गौरव तोमर, भूपेन्द्र कुमार, गजेन्द्र विधुडी, पुनीत दीक्षित, कोषाध्यक्ष आर्य कोरी, मीडिया प्रभारी भगवत प्रसाद शर्मा, आई.टी. संयोजक प्रभात अग्रवाल, तथा सोशल मीडिया संयोजक अरुण मलेठा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि प्रमोद गुप्ता ने कहा कि “मतदाता पुनरीक्षण लोकतंत्र की जीवनरेखा है। हर कार्यकर्ता का दायित्व है कि वह पात्र नागरिकों को मतदाता सूची से जोड़े। यही वास्तविक राष्ट्रसेवा है।”
मण्डल अध्यक्ष श्री अर्पित तिवारी ने भी कहा कि “हमारे बूथ हमारे किले हैं। सूची का शुद्धिकरण और मतदाता जागरूकता हमारा प्रथम कर्तव्य है। तकनीक के साथ जनसंपर्क को भी अपनाएँ।”
कार्यशाला में बीएलओ एवं बीएलए-2 की भूमिका पर चर्चा हुई। बीएलओ निर्वाचन आयोग का अधिकारी होता है जो मतदाता सूची के अभिलेख रखता है, वहीं बीएलए-2 भाजपा कार्यकर्ता के रूप में बूथ स्तर पर समन्वय स्थापित करता है।
बैठक में बुधवार पुनरीक्षण रणनीति बनाई गई तथा सभी शक्ति केंद्रों को नए नाम जोड़ने, त्रुटि-संशोधन एवं अपात्र नाम विलोपित करने का दायित्व सौंपा गया।





