जे पी विद्या मंदिर तौमडी ने जीते सात गोल्ड, पांच सिल्वर तथा चार कांस्य पदक
राष्ट्रीय लेवल आर्ट कंपटीशन में रहे विजेता ,विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित

औरंगाबाद( बुलंदशहर )राष्ट्रीय स्तर की रंगोत्सव प्रतियोगिता में जे पी विद्या मंदिर तौमडी के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के साथ सात गोल्ड मेडल, पांच सिल्वर मेडल तथा चार कांस्य पदक जीते। प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय लेवल आर्ट कंपटीशन संगठन मुंबई द्वारा किया गया था।

मंगलवार को जे पी विद्या मंदिर तौमडी के परिसर में विजेता बच्चों को सम्मानित करने और उनका उत्साह वर्धन करने के उद्देश्य से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या सुनीता सिंह ने विजेता बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होने बताया कि विद्यालय की छात्रा प्रगति कुमारी को आर्ट मैरिट अवार्ड जैसे विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया यह इस क्षेत्र और विद्यालय के लिए अत्यंत गर्व की उपलब्धि है। उन्होने कहा कि कला हमारे मन और हृदय की भावनाओं को व्यक्त करने की अनोखी प्रतिभा है।
इस अवसर पर कला शिक्षक प्रमोद कुमार खरवार ,लीना भाटी समन्वय जीतेश कुमार आदि तमाम शिक्षक शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया और मेधावी विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल






