पुलिस कमिश्नर के आश्वासन पर किसान एकता संघ की पदयात्रा स्थगित

ग्रेटर नोएडा/ दनकौर : शनिवार को किसान एकता संघ के आह्वान पर अपनी ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर किसानों की पूर्व नियोजित चार दिवसीय किसान अधिकार पदयात्रा का आग़ाज़ जेवर से शुरू हुआ जिसमें सैकड़ों किसान प्रातः काल से ही जेवर तहसील पर एकत्रित होने लगे। यह पदयात्रा अपने चौथे दिन जिला मुख्यालय सूरजपुर पर समाप्त होनी थी लेकिन पुलिस प्रशासन ने किसानों को जगह-जगह रोकना चाहा तो किसानों ने ग्राम चपरगढ़ पर एकत्रित होकर अपना धरना शुरू कर दिया जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन की और से एडीसीपी समेत कई आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन किसान एकता संघ के कार्यकर्ता अपनी मांगों के निस्तारण को लेकर डटे रहे। इस प्रकरण में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने संज्ञान लेते हुए किसान प्रतिनिधियों को वार्ता हेतु आमंत्रित किया जिसमें किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान, किसान सभा के अध्यक्ष डॉ. रूपेश वर्मा और भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखवीर खलीफा शामिल थे। करीब एक घंटे तक चली यह वार्ता सकारात्मक रही और किसानों ने अपनी पदयात्रा को स्थगित कर दिया। सोरन प्रधान ने बताया कि किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर यह पदयात्रा होनी थी लेकिन पुलिस कमिश्नर ने अपने मजबूत आश्वासन में आठ दिनों का समय मांगते हुए कहा कि किसानों की सभी मांगों का समाधान कर दिया जाएगा इसके पश्चात इस पदयात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है यदि आठ दिनों में समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो यह आंदोलन पुनः जारी किया जाएगा।
इस मौके पर चौ सोरन प्रधान, सुखवीर खलीफा , रुपेश वर्मा, देशराज नागर, मोहनपाल नागर,संजय प्रधान,पं प्रमोद शर्मा, पप्पे नागर, जेपी नागर, बिक्रम नागर,उमरु प्रधान, राज सिंह ठेकेदार, जोरा भाटी, मेहरबान अली, परवेज खान, सन्तोष बालियान, नवनीत शर्मा, सुमित एडवोकेट, उम्मेद एडवोकेट,सल्लन पहलवान, देवेन्द्र नागर, राजेन्द्र नागर, हेमराज बीडीसी, सुभाष भाटी, राममेहर प्रधान, सुरेश नम्बरदार,पवन भाटी एडवोकेट, सतवीर भाटी, हिमाचल कसाना, अरूण खटाना , सचिन नागर, अखिलेश प्रधान आदि लोग मौजूद रहे।







