किसान इंटर कॉलेज पारसौल ने 76 वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया

दनकौर:आज किसान इंटर कॉलेज पारसौल गौतम बुध नगर का 76वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।इस अवसर पर समाजसेवी श्री राजीव अत्री जी , राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष श्री जनार्दन भाटी जी, मंडल अध्यक्ष श्री इंद्रवीर सिंह जी एडवोकेट, उपाध्यक्ष श्री अतुल चौधरी जी, एसडीएम सदर श्री आशुतोष गुप्ता, एडीएम श्री बच्चू सिंह जी , श्री नरेंद्र सिंह जी रिटायर्ड सार्जेंट ऑफिसर , भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजीव मलिक जी, किसान आंदोलन से जुड़े श्री मनवीर तेवतिया जी, श्री तेजपाल सिंह भाटी जी प्रधानाचार्य सर्व इंटर कॉलेज दयानंतपुर, कॉलेज प्रबंधक श्री धर्मपाल सिंह जी, प्रधानाचार्य श्री यशपाल सिंह एवं समस्त स्टाफ और क्षेत्र से आए सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति व अभिभावक गण उपस्थित रहे।



छात्र-छात्राओं ने हर्षोल्लास के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
अतिथि गणों एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने कॉलेज विकास के लिए लगभग 8:30 लाख रुपए का सहयोग प्रदान किया। कालेज प्रधानाचार्य श्री यशपाल सिंह ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी अतिथि गणों ,दानदाताओं और इस कॉलेज की 1950 में नींव रखने वाली पुण्य आत्माओं का सभी का आभार व्यक्त किया। और क्षेत्र के लोगों का कॉलेज विकास हेतु सहयोग देने के लिए आवाहन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री अनूप सिंह जी एवं प्रबंधक श्री धर्मपाल सिंह जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।






