बुलन्दशहर
शनि मंदिर पर हुआ भंडारा,सैंकड़ों श्रृद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण

औरंगाबाद( बुलंदशहर)चामुंडा मंदिर परिसर स्थित शनि मंदिर में शनिवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में सैंकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

शुभारंभ पवन थोर राजू मैडिकल स्टोर वाले,व जवाहर लाल सैनी कोषाध्यक्ष चामुंडा मंदिर कमेटी ने शनिदेव की पूजा अर्चना कर बाबा को भोग लगाकर किया। सैंकड़ों लोगों ने पंक्ति बद्व बैठकर पूड़ी सब्जी हलवा आदि का प्रसाद ग्रहण किया। अरुण मनीष अजय मूलचंद कर्मवीर भड़ाना चंद्र प्रकाश शर्मा आदि ने व्यवस्था संभाली।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल






