दनकौर
सरस्वती शिशु मंदिर दनकौर में गीता जयंती मनाई गई

दनकौर:आज सरस्वती शिशु मंदिर दनकौर में गीता जयंती मनाई गई इस शुभ अवसर पर प्रधानाचार्य देवदत्त शर्मा जी ने गीता जयंती पर विस्तार से प्रकाश डालते हए बताया कि भगवान श्री कृष्ण के द्वारा अर्जुन को कर्म करने लिए श्री मद भगवद्गीता का संदेश दिया सभी को अपने परिवार में गीता जरूर रखनी चाहिए साथ ही सभी को पढ़ कर इससे ज्ञान प्राप्त करना चाहिए तभी हमारे सनातन धर्म की रक्षा हो पाएगी,
कु वंशिका जी कु चाहत कु सोनिया कु भावना ने भैया बहिनों की श्लोक प्रतियोगिता कराई इस कार्यक्रम में श्री नरेंद्र कुमार शर्मा जी श्री मति विनीता जी श्री मति नीतू सिंह जी भी उपस्थिति रहीं






