पब्लिक इंटर कॉलेज ने श्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी को सुशासन दिवस के रूप में मनाया

जहांगीरपुर:आज पब्लिक इंटर कॉलेज जहांगीरपुर गौतमबुध नगर में स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी पर सुशासन दिवस के रूप में विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलभूषण शर्मा ने विद्यालय परिवार और सभी छात्र छात्राओं के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया ,
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं सुहाना 7A , शिवम 7C , देवकी , 7B , अंजना 7A , छवि शर्मा 11B , साक्षी 9D , प्रवीण 7C , देव 6B , आर्यन सोलंकी 11B ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के विषय में उनके द्वारा लिखी गई कविताओं को बहुत सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया इसके बाद विद्यालय परिवार के राजकुमार आर्य जी ने मंच का संचालन किया और मदन गोपाल शर्मा ,राकेश कुमार, निर्पेंद्र, उजाला अध्यापकों ने भी स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी जीवन शैली पर अपने-अपने ढंग से विचार प्रस्तुत किया l प्रधानाचार्य कुलभूषण शर्मा ने अपना शानदार उद्बवोधन दिया l
स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की इस जनशताब्दी के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलभूषण शर्मा के साथ विद्यालय परिवार में पौरुष राजन, संजय कुमार ,राजकुमार, विवेक, सीमा अत्री, सीमा चौधरी ,नेहा शर्मा, पारुल शर्मा आदि सभी मौजूद रहे,







