चढत के दौरान बेकाबू थार की चपेट में आया मासूम बालक
आई सी यू में हालत गंभीर, चालक फरार रिपोर्ट दर्ज नहीं

औरंगाबाद (बुलंदशहर )कस्बे में एक बारात की चढत के दौरान बेकाबू थार गाड़ी की चपेट में आकर आठ साल का एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने बुरी तरह ज़ख़्मी बच्चे को बुलंदशहर निजी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया। जहां उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है। मामला अभी दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस को तहरीर मिलने का इंतजार है।
गुरुवार की सायं लगभग साढ़े आठ बजे भावसी रोड चौराहे पर एक बरात की चढत हो रही थी। डी जे की धुन पर युवा बराती डांस कर रहे थे। कुछ युवकों द्वारा नाचने वालों पर नोटों की वर्षा भी की जा रही थी। उसी दौरान वहां काले रंग की महेंद्रा थार गाड़ी वहां से गुजरी जिसकी चपेट में आकर मौहल्ला रंगरेजान औरंगाबाद निवासी रहीस का आठ साल का बेटा यशव बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी बालक के सीने के उपर से गुजर गयी। लहूलुहान बालक को परिजनों ने निजी अस्पताल में पहुंचाया जहां चिकित्सक ने घायल की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सैटर ले जाने की सलाह दी। परिजनों ने उसे बुलंदशहर निजी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया जहां वह आई सी यू में है और उसकी दशा गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां लोगों ने थार गाड़ी किराये पर आई बताया। चालक मौके से भाग निकला।
रहीस पुत्र अमीर मौहम्मद निवासी रंगरेजान मौहल्ला औरंगाबाद ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि महेंद्रा थार गाड़ी ब्लैक कलर पंजीकरण संख्या यूपी 11 सी डब्ल्यू 2411 जिसे कस्बे के गूली मौहल्ला निवासी सहरान पुत्र शाने आलम चला रहा था कि चपेट में आकर उसके बेटे की यह दशा हुई है।
थाना प्रभारी रामनरायण सिंह ने बताया कि तहरीर अभी नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जायेगी।







