दहेज लोभियों ने विवाहिता को दिलाया तीन तलाक़
पीड़िता की तहरीर पर पति सहित पांच सुसरालियों पर मामला दर्ज

औरंगाबाद (बुलंदशहर )कस्बे की एक युवती को उसके पति ने तलाक तलाक तलाक कहकर घर से बेघर कर दिया। आरोप है कि उसके सुसरालियों ने कम दहेज लाने के चलते यह बेहूदा कदम उठाया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित पांच सुसरालियों पर दहेज उत्पीड़न, मुस्लिम महिला विवाह अधिकार सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। नामजद आरोपी फरार होने में कामयाब रहे हैं।
कस्बा औरंगाबाद निवासी तरन्नुम पुत्री मरहूम नसीर अहमद का निकाह फरवरी 2024 में मारुफ पुत्र आबिद निवासी पंचवटी थाना विजयनगर कमिश्नरेट गाजियाबाद के साथ हुआ था। पुलिस को लिखित तहरीर देकर तरन्नुम ने पुलिस को बताया कि उसके सुसराल वालों ने कम दहेज लाने का इल्ज़ाम लगाते हुए मायके से और अधिक धन वाहन गहने लेकर आने का दबाव बनाते हुए मारपीट शुरू कर दी और उसके साथ बुरा व्यवहार करना शुरू कर दिया। उसके साथ दोनों देवरों हम्माद और आरिफ ने अश्लील हरकतें व नहाने के दौरान अश्लील वीडियो बनानी शुरू कर दी। यही नहीं अत्याचार की इंतहा करते हुए पति मारुफ ने तीन बार तलाक तलाक तलाक कहकर घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति मारूफ,सुसर आबिद , देवर हम्माद व आरिफ तथा ननद माहिरा के खिलाफ बी एन एस की धारा 85,77,115(2) दहेज अधिनियम की धारा 3 व 4 तथा मुस्लिम महिला विवाह अधिकार सुरक्षा अधिनियम 2019 की धारा 3 व 4 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। नामजद आरोपी फरार हैं।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल







