बुलन्दशहर

जीएसटी विभाग द्वारा आयोजित व्यापारिक संवाद कार्यक्रम में व्यापारियों ने लिया भाग

बुलंदशहर:आज जिला पंचायत हॉल में व्यापारिक संवाद का कार्यक्रम जीएसटी विभाग द्वारा आयोजित किया गया माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश स्तर पर यह कार्यक्रम व्यापारियों की समस्याओं एवं उनके साथ सम्मान करने के लिए अधिकारियों व्यापार मंडल के पदाधिकारी अधिवक्ता गण एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट्स इसमें आमंत्रित किए गए पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसके सक्सेना, जिला अध्यक्ष नरेश गोयल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में व्यापारियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और अपने समस्या और सुझावों को अधिकारियों से साझा किया कार्यक्रम की अध्यक्षता एडिशनल कमिश्नर जीएसटी अंसारी जी, जॉइंट कमिश्नर सब शिव श्रेष सिंह, जॉइंट कमिश्नर विवेक सिंह एवं जनपद के विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौधरी विजेंद्र सिंह संरक्षक पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल रहे

कार्यक्रम का संचालन डिप्टी कमिश्नर बब्लेश तिवारी ने किया उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की इतनी बड़ी भागीदारी कितने कम समय में सचमुच सराहनीय है व्यापारियों की समस्या उठाते हुए प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसके सक्सेना ने कहा की प्रमुख रूप से

1. जो अधिकारियों द्वारा एक्स पार्टी कैस कर दिए जाते हैं उनको रिओपन करने का अधिकार जीएसटी में नहीं है उसे न्यायालय की शरण देनी पड़ती है कि उसको रिओपन करने का अधिकार स्थानीय अधिकारी को दिया जाए जिससे व्यापारी को अनावश्यक परेशान ना होना पड़े

2. 0% टैक्स वाले जीएसटी आइटम्स पर भी नोटिस इशू किए जा रहे हैं जो सरासर गलत है सरकार द्वारा जिस पर कोई करमाने नहीं है तो उसे पर नोटिस देना अव्यावहारिक है

3. ट्रिब्यूनल में केस की सुनवाई की व्यवस्था इंग्लिश में है जबकि हाई कोर्ट में भी हिंदी भाषा का प्रयोग होता है ट्रिब्यूनल की सुनवाई भी हिंदी में कराए जाने की व्यवस्था की जाए जिससे आमजन को परेशान ना होना पड़े

4. सरकार द्वारा रिफंड की सुविधा में बहुत डिले होता है तीन से चार महीने तक लग जाते हैं इसे इनकम टैक्स की भांति 15 से 20 दिन के अंदर रिफंड व्यापारी को देना ऑनलाइन सुनिश्चित किया जाए जिससे वह अपनी पूंजी को व्यापार में लगा सके और अतिरिक्त जीएसटी जनरेट कर सके।

5. आर्थिक मंदी के दौर में व्यापारी का टर्नओवर कम होने पर उसे अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जाना चाहिए अगर उसकी मंशा ऐसी नहीं है तो उसे सर्व आदि का भय नहीं दिखना चाहिए इससे व्यापारी का उत्पीड़न होता है ।

बैठक में बड़ी संख्या में अधिवक्ता गण चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं व्यापरीगण उपस्थित रहे जीएसटी विभाग ने हर खंड में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले व्यापारियों को सम्मानित किया एवं जिन व्यापारियों का दुर्घटना में निधन हो गया था उन व्यापारी के परिवारों को सांत्वना दी और सरकार द्वारा निर्धारित राशि दिए जाने की बात कही,

संगठन की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष अमरीश जिंदल, जिला महामंत्री अनुराग अग्रवाल,, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिन गोयल, जिला कोषाध्यक्ष अरुण , जिला सचिव सुमित महेश्वरी,, नगर प्रभारी विजय गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष विश्वास सिंघल अशोक बंसल, नवीन गोयल,, पियूष बंसल,, हिमांशु गोयल,लाज पूरी अध्यक्ष दर्पण अरोड़ा, संरक्षक संदीप भूटानी, आदि लोग मौजूद रहे,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!