साहित्यकार सत्कार:आपके द्वार योजना में सूरज की आग, कुछ लोग ऐसे भी के ख्यातिलब्ध रचनाकार शिवमूर्ति सिंह को दिया गया साहित्य रत्न सम्मान

प्रयागराज: मौलिक विचार एवं साहित्यिक सर्जना की प्रतिनिधि पत्रिका साहित्यांजलि प्रभा द्वारा प्रवर्तित साहित्यांजलि प्रकाशन प्रयागराज इस माह का साहित्य रत्न सम्मान वरिष्ठ साहित्यकार शिवमूर्ति सिंह को प्रदान किया गया । 
साहित्यांजलि प्रकाशन प्रयागराज द्वारा अलोपी बाग में आयोजित इस सारस्वत अलंकरण सम्मान समारोह की अध्यक्षता डॉ शंभूनाथ त्रिपाठी अंशुल ने किया और संचालन साहित्यांजलि प्रभा के सम्पादक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय ने किया । पत्रिका के उप सम्पादक डॉ योगेंद्र कुमार मिश्रा विश्वबंधु ने स्वागत उद्बोधन दिया।
शिव मूर्ति सिंह ने अपनी कविताओं से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया और शंभूनाथ श्रीवास्तव ने बसंत पंचमी पर्व पर आधारित कविता प्रस्तुत किया। सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि सम्मानित साहित्यकार बन्धुओं की रचनाओं पर शोध के लिए संबंधित संस्थाओं से निवेदन किया जाएगा और सभी की रचनाओं को विभिन्न स्तर पर पाठ्यक्रम में शामिल होने वाले प्रयास में गतिशीलता बनाई जाएगी । उल्लेखनीय है कि डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय और डॉ राम लखन चौरसिया वागीश की रचनाओं को विगत दिनों सीबीएसई बोर्ड में शामिल किया गया है।
इस महत्वपूर्ण समारोह में समारोह की अध्यक्षता कर रहे डॉ० शंभूनाथ त्रिपाठी अंशुल जी के साथ साथ डॉ० भगवान प्रसाद उपाध्याय , डॉ० राम लखन चौरसिया वागीश , डॉ० राम सुख यादव,पंडित राकेश मालवीय मुस्कान ,रवीन्द्र कुशवाहा , शम्भूनाथ श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से श्री शिव मूर्ति सिंह को अंगवस्त्र प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान पत्र प्रदान किया और अपने विचार व्यक्त किए। आभार कवि कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा ने व्यक्त किया।







