छतारी में अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान
अधिकारियों ने अतिक्रमण का किया चिन्हित ,कस्बा के व्यापारियों को दिए आवश्यक निर्देश
छतारी : नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अजय कुमार ने पुलिस बल के साथ शनिवार को कस्बा में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया है। कस्बा में अतिक्रमण के स्थान को चिन्हित करते हुए व्यापारी व दुकानदारों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मार्ग पर अतिक्रमण किया तो नगर पंचायत द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
छतारी अधिशासी अधिकारी अजय कुमार ने शनिवार को नगर पंचायत कर्मचारी और पुलिस बल के साथ कस्बा में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया है। अधिशासी अधिकारी अजय कुमार ने बताया इन दोनों कस्बा में व्यापारियों ने दुकानों के आगे वह फुटपाथ पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। पहासू मार्ग के पर अतिक्रमण हो जाने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। शनिवार को अधिशासी अधिकारी अजय कुमार ने पुलिस बल के साथ अतिक्रमण को चिन्हित किया है। उन्होंने कहा जल्द ही मुख्य मार्ग सहित बैरम नगर रोड के अलावा बाजार को अतिक्रमण मुक्त किया जाए। सड़क व मुख्य मार्ग से अतिक्रमण नहीं हटने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। नगर पंचायत ईओ अजय कुमार ने बताया कस्बा में अतिक्रमण चिन्हित किया गया है। अतिक्रमण नहीं हटाया तो कार्रवाई की जाएगी,
रिपोर्टर उपेंद्र शर्मा