बुलन्दशहर

वैश्य समाज सेवा समिति ने लगाया मैडिकल कैंप

मुफ्त जांच निशुल्क उपचार हृदय रोगियों को हुआ फायदा

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) वैश्य समाज सेवा समिति संस्थान रजिस्टर्ड बुलंदशहर के सौजन्य से शांति दीप हास्पिटल जिला अस्पताल के सामने गली में लगाया गया। शिविर का शुभारंभ एस पी सिटी शंकर प्रसाद तथा जिला कारागार अधीक्षक आर के जायसवाल ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। बतौर मुख्य अतिथि शंकर प्रसाद ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। समाज सेवा से लोक परलोक सुधरता है।

जेल अधीक्षक आर के जायसवाल ने कहा कि संपन्न लोगों को और अधिक प्रयास करके समाज सेवा के नेक काम करने चाहिए। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को इस तरह के आयोजनों से भरपूर लाभ मिलता है।

शिविर में वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ एस के गोयल ने अपने सहयोगी सदस्यों के साथ हृदय रोगियों का ब्लड प्रेशर, शुगर, ई सी जी तथा हृदय रोग की जांच पड़ताल कर आवश्यक दवाएं वितरित की गईं। सभी जांच व उपचार निशुल्क उपलब्ध कराया गया। समिति अध्यक्ष ब्रजमोहन अग्रवाल, महामंत्री विजय अग्रवाल कोषाध्यक्ष नरेंद्र गर्ग मुख्य संयोजक के के सिंघल अनिल गोयल सुनील सिंघल संजय अग्रवाल ललित सिंघल विजय गर्ग ब्रजेश गर्ग विशाल गर्ग आदि सहयोगी रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!