बुलन्दशहर

स्वच्छता अभियान में करें जन-जन की भागीदारी-दीप्ति मित्तल

बुलंदशहर:पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल एवं नवोदय टाइम्स द्वारा स्वच्छता अभियान में जन जन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एक सभा आयोजित की गई जिसमें सैकड़ो व्यापारियों ने भाग लिया जिसकी मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल व विशेष अतिथि वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एस के सक्सेना रहे| व्यापारियों व अधिकारियों ने अपनी- अपनी बात मंच से कही जिला अध्यक्ष नरेश गोयल ने कहा कि सभी व्यापारी भाई अपनी दुकानों को आगे डस्टबिन अवश्य रखें कूड़ा डस्टबिन में ही डालें नगर पालिका की गाड़ी आने पर कूड़ा गाड़ी वाले को दें| महामंत्री अनुराग अग्रवाल ने कहा कि मैं जनता से अपील करता हूं कि वह अपने घरों के आगे फलों के छिलके या कूड़ा ना डालें इससे बंदर ,कुत्ते और जानवरों का आतंक भी बढ़ जाता है जिससे रास्ता अवरुद्ध हो जाता है| नवोदय टाइम्स समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ अशोक शर्मा ने कहा की शहर का विकास होना चाहिए जहां पार्क लुप्त होते जा रहे हैं नगर पालिका उन पार्को की देखभाल कर उन्हें दोबारा जीवित करने का कार्य करे |समाजसेवी संजय गोयल ने नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल को धन्यवाद कहा कि उन्होंने बोर्ड मीटिंग में व्यापारियों से व घरों से कूड़ा उठाने के नाम पर वसूली और गृह कर बढ़ाने के प्रस्ताव को रद्द कराया |नगर अध्यक्ष दीप्ति मित्तल नगर पालिका अधिशासी डॉक्टर अश्विनी सिंह ने व्यापारियों की समस्याओं को ध्यान से सुन नोट किया और सभी समस्याओं को शीघ्र हल करने का आश्वासन व्यापारियों को दिया | आज की सभा में मुख्य रूप से पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्ष नरेश गोयल मुख्य अतिथि दीप्ति मित्तल प्रदेश उपाध्यक्ष एसके सक्सेना जिला महामंत्री अनुराग अग्रवाल जिला सचिव सुमित महेश्वरी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिन गोयल जिला कोषाध्यक्ष अरुण गोयल नगर प्रभारी विजय गुप्ता नगर अध्यक्ष कपिल गोयल नगर महामंत्री विशाल रस्तोगी नगर कोषाध्यक्ष अभय चंद्रा नवोदय टाइम्स के ब्यूरो चीफ अशोक शर्मा समाजसेवी संजय गोयल वरिष्ठ पत्रकार जेपी गुप्ता नगर पालिका अधिशासी अश्विनी सिंह इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह आदि उपस्थित रहे

व्यापारियों द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल के सामने नगर पालिका द्वारा निर्मित 295 दुकानों की किराए का मुद्दा,कबाड़ी गेट से लेकर बूरा बाजार की तरफ सारा नाला खुला पड़ा है जिसमें आए दिन दुर्घटना होती रहती है कोई जनहानि ना होने पाए इसके लिए साफ करा कर उक्त नाले को बन्द कराने का मुद्दा, डिप्टी गंज पुलिस चौकी से लेकर काला आम तक सड़क में अत्यधिक गड्ढे का मुद्दा, शहर में बन्दरों का आतंक एक भयावक रूप ले चुका है जिससे आए दिन कोई ना कोई दुर्घटना सामने आती रहती है का मुद्दा, शहर में आवारा कुत्तों का आतंक भी कोई बड़ी दुर्घटना होने का निमंत्रण दे रहा है का मुद्दा, कृष्णा नगर में फूटे कुएँ से नाले तक सड़क जगह-जगह टूटी हुई है का मुद्दा, कृष्णा नगर में बच्चों के स्कूल के नजदीक नाली टूटी हुई पड़ी है जिस पर आए दिन बच्चे गिरते रहते हैं के मुद्दे  मजबूती के साथ रखें वह, शीघ्र समाधान करने को कहा,

रिपोर्ट संजय गोयल सह संपादक( ग्लोबल न्यूज 24×7)

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!