साहित्य

साहित्यकार राजेश गोयल के 70 वें जन्म दिवस  पर कवि सम्मेलन संपन्न

औरंगाबाद: सरस्वती शिशु मंदिर शिवपुरी बुलंदशहर में साहित्यकार व कवि राजेश गोयल के 70 वें जन्मदिवस  पर गत वर्षों की भांति कवि सम्मेलन संपन्न हुआ। जिसका शुभ आरंभ हास्य व्यंग के कवि सम्राट गाफिल स्वामी ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया।

इसकी अध्यक्षता सुप्रसिद्ध कवि वीरेंद्र हूस ने की, कवि सम्मेलन में अपनी अपनी रचनाएं सुनते हुए कवियों ने खूब अपने-अपने रंग बिखेरे, इसमें किशोर अग्रवाल, कांक्षिद सिंह सरल, रविन्द्र राजा, श्याम लाल, अंकिश, गजेंद्र सिंह रघुवंशी, राजेश गोयल, बाबा बुलंदशहरी, डेजी रानी मिश्रा ,शंभू दत्त त्रिपाठी, कौशर भारती, गाफिल स्वामी, वीरेंद्र हूस आदि कवियों ने अपनी अपनी कविताएं सुनाईं ,इस अवसर पर श्रीपाल सिंह , महेंद्र सिंह, मानवेंद्र प्रताप सिंह , राजपाल सिंह, जसवीर सलूजा, आदि उपस्थित रहे। कवि सम्मेलन में बाबा बुलंदशहर की पुस्तक बाबा के बुलबुले का विमोचन किया गया ।सावन के महीने में कवियों ने खूब गीतों की वर्षा की,

Back to top button
error: Content is protected !!