हर्षोल्लास और श्रृद्धा पूर्वक मनाया गया महा शिवरात्रि पर्व
नागेश्वर मंदिर में लगा शिवभक्तों का तांता, हजारों नर नारियों ने किया भगवान शिव का जलाभिषेक नन्हे मुन्ने भी नहीं रहे पीछे
औरंगाबाद (बुलंदशहर ) सावन मास की महाशिवरात्रि पर्व पर प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर में श्रृद्धालुओं का तांता लगा रहा। हजारों श्रद्धालुओं ने अपने अराध्य देव महादेव का श्रृद्धा पूर्वक जलाभिषेक किया और पूजा अर्चना की। मंदिर कमेटी ने श्रृद्धालुओं को प्रसाद वितरित कराया। गायत्री भवन, मेन सदर बाजार स्थित शिव मंदिर, कस्बा चौकी स्थित शिवालय अजीजाबाद स्थित शिव मंदिर चामुंडा देवी मंदिर अग्रवाल धर्मशाला शिवालय सहित क्षेत्र भर में तमाम शिवालयों में श्रृद्धालुओं ने जलाभिषेक किया और पूजा अर्चना कर मनौती मांगी।
शुक्रवार प्रातः तीन बजे से ही प्राचीन नागेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर महादेव का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करना शुरू कर दिया था। भोर होते होते मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं। शिवभक्तों ने धैर्य पूर्वक घंटों अपनी बारी का इंतजार करने के बाद भोले नाथ का जलाभिषेक किया तथा बेलपत्र, मिष्ठान फल दूध गंगाजल धतूरा नवैद्म आदि समर्पित कर पूजा अर्चना की। पूजा मंदिर के महंत कुलदीप कुमार शास्त्री ने संपन्न कराई। इस अवसर पर समूचे मंदिर परिसर को मंदिर कमेटी ने मनोयोग पूर्वक आकर्षक साज सज्जा से दर्शनीय बनाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी। महंत कुलदीप कुमार शास्त्री ने महादेव सहित सभी देवी-देवताओं का मनोहारी श्रंगार कर श्रृद्धालुओं को मुग्ध कर दिखाया।
मंदिर कमेटी ने सभी श्रृद्धालुओं को खीर का प्रसाद एवं फल वितरित कराये। व्यवस्था में कमेटी अध्यक्ष कैलाश कुमार अग्रवाल, दीपक अग्रवाल दीनू, योगेश कुमार अग्रवाल, नितिन सिंघल, पुनीत सिंघल, सचिन वर्मा,हेमंत गुप्ता, टीटू सर्राफ, बलबीर शर्मा,मंगल सेन शर्मा, सचिन अग्रवाल, अशोक कुमार दीवान आदि शामिल रहे।
सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी विनोद कुमार भारी पुलिस बल मंदिर परिसर में मौजूद रहे,
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल