औरंगाबाद का नागेश्वर मंदिर क्षेत्र भर में अति प्राचीन होने के साथ लाखों लोगों की आस्था का केंद्र-डी के शर्मा
सावन मेला का हुआ आगाज डी के शर्मा ने किया शुभारंभ
औरंगाबाद (बुलंदशहर ) वरिष्ठ भाजपा नेता जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन डी के शर्मा ने कहा कि कस्बा औरंगाबाद का नागेश्वर मंदिर अति प्राचीन होने के साथ साथ लाखों हिंदुओं की आस्था का केंद्र है। सांप्रदायिक सौहार्द के साथ दशकों से लगता आ रहा सावन मास का कांवड़ मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत की अमूल्य धरोहर है। मेलों के आयोजन से क्षेत्रीय जनता को मनोरंजन के साथ धार्मिक लाभ भी मिलता है। शर्मा शनिवार की देर शाम नागेश्वर मंदिर परिसर पर सावन मास के एक माह चलने वाले कांवड़ मेला समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कांवड़ यात्रा को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए थाना प्रभारी विनोद कुमार सहित तमाम पुलिस प्रशासन को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस ने जिस परिश्रम और कार्यकुशलता के साथ निरंतर मुस्तैद रहकर विशाल कांवड़ यात्रा को सफल और संपन्न कराया उसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। समारोह में मौजूद थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बतौर विशिष्ट अतिथि अपने संबोधन में कहा कि मेले में किसी भी प्रकार की bhi असामाजिक गतिविधि करने वाले असामाजिक तत्व बच नहीं पायेंगे। पुलिस इस मेले को पूरी सतर्कता से निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए कृतसंकल्प है।
समारोह के एक अन्य विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सेवा राम राजभर ने कहा कि नागेश्वर मंदिर परिसर में अरसे से चली आ रही जलभराव की समस्या का नगर पंचायत ने समाधान करा दिया गया है।मेले में सफाई व्यवस्था माकूल रखी जाएगी। प्राचीन नागेश्वर मंदिर को सौंदर्य करण योजना में शामिल किया गया है । दीपावली तक मंदिर जगमायेगा। इसका समुचित रूप से सौंदर्य करण किया जायेगा।
इससे पूर्व मेला कमेटी, नागेश्वर मंदिर कमेटी और रामलीला कमेटी ने अतिथिगणों वरिष्ठ भाजपा नेता डी के शर्मा, थाना प्रभारी विनोद कुमार, अधिशासी अधिकारी सेवा राम राजभर , सरस्वती विद्या मंदिर शिवनगर के प्रधानाचार्य बालक राम शर्मा तथा इंस्पेक्टर क्राइम रजनीश त्यागी का पटका पहना कर भाव भीना स्वागत सत्कार किया। डी के शर्मा ने फीता काट कर मेले का विधिवत शुभारंभ किया। तथा अतिथियों ने मेला परिसर में घूम कर अवलोकन किया। मुख्य अतिथि ने मेले का उद्घाटन करने के पश्चात मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना करते हुए विश्व कल्याण एवं मानव जाति के उत्थान की मंगल कामना की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य बालक राम शर्मा ने की तथा संचालन हेमंत गुप्ता ने किया। इस अवसर पर रामलीला कमेटी अध्यक्ष योगेश कुमार अग्रवाल, कैलाश कुमार अग्रवाल, बजरंग दल जिला संयोजक दीपक अग्रवाल दीनू, विहिप के नगर अध्यक्ष नितिन सिंघल, जयप्रकाश गुप्ता बौबी शर्मा शिवम् अग्रवाल, किसान यूनियन के रवि सैनी, बलवीर शर्मा मंगल सेन शर्मा, प्रधान बादशाह पुर रवि सिंह, राजेश गोयल शिवकुमार गुप्ता विनोद कुमार सर्राफ, सचिन वर्मा, मनोज गुप्ता पवन शर्मा नईम कुरैशी, वैद्म बनवारी लाल शर्मा, विष्णु शर्मा, नवनीत गुप्ता , मनोज कुमार सतीश लोधी सभासद, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
आयोजकों ने भाजपा नेता डी के शर्मा, थाना प्रभारी विनोद कुमार तथा अधिशासी अधिकारी सेवा राम राजभर को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल