बुलन्दशहर

कलयुगी बेरहम शराबी बाप ने तीन दिन के मासूम की तोड़ डालीं तीन हड्डी

शराब के लिए पैसे ना देने से ख़फ़ा शराबी ने मां और पत्नी को भी किया गंभीर रूप से घायल

औरंगाबाद( बुलंदशहर) शराब की लत इंसान को हैवान बना देती है अभी तक सिर्फ कहावत ही सुनी थी लेकिन शनिवार को यह उस समय साकार चरितार्थ हो गयी जब औरंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सैदपुरा में एक शराबी युवक ने अपनी मां से शराब पीने के लिए पैसे मांगे और मां द्वारा इंकार किये जाने पर वहशी दरिंदे का रुप धारण कर युवक ने ना केवल अपनी मां और पत्नी पर सरिये से हमला बोल दिया बल्कि इंसानियत की तमाम पराकाष्ठाओं को ताक पर रख कर अपने ही तीन दिन के मासूम पुत्र पर ताबड़तोड़ हमला कर उसकी तीन हड्डियां तोड़ डाली। चीख-पुकार सुनकर मौहल्ले वालों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी पहुंचाया जहां दशा नाजुक देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने गांव पहुंच कर घटना का जायजा लिया और फरार आरोपी को बंदी बनाकर जेल भेज दिया। मामले की रिपोर्ट आरोपी के साढ़ू पुत्र राहुल ने दर्ज कराई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सैदपुरा निवासी कांति जाटव पुत्र मवासी जाटव मोटर मकैनिक है और उसे शराब की लत है। तीन दिन पूर्व उसकी पत्नी रीना ने एक पुत्र को जन्म दिया था। शनिवार को कांति ने अपनी मां परमेश्वरी देवी से शराब पीने के लिए पैसे मांगे। मां ने मना कर दिया तो उसने अपने पुत्र पर सरिये से हमला बोल दिया। पत्नी और मां ने बचाने का प्रयास किया तो उनके उपर भी हमला बोल दिया। मौहल्ले वालों ने चीख-पुकार सुनकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल गांव पहुंच कर आरोपी को फरार होने की कोशिश करते हुए दबोच लिया और राहुल पुत्र वीरपाल सिंह निवासी सैदपुरा की तहरीर पर हत्या के प्रयास का मामला धारा 115(2),352,351(2) तथा 109 के अंतर्गत दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। अभी हालत गंभीर बनी हुई है।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!