बुलन्दशहर

सेवा भारती द्वारा यशौदा मैया सिलाई केंद्र का हुआ शुभारंभ

बुलंदशहर:सेवा भारती द्वारा यशौदा मैया सिलाई केंद्र का मंत्र उच्चारण कर हुआ शुभारंभ  6 जुलाई को प्राथमिक विद्यालय चावली(आंगनबाड़ी केंद्र) मोहन कुटी बुलंदशहर में केंद्र की शिक्षिता सुनीता व केंद्र संचालिका मिथिलेश कुमारी रहेगी , केंद्र पर लगभग 50 अभावग्रस्त समाज की बच्चियों के रजिस्ट्रेशन हुए यह केंद्र निशुल्क चलेगा ,

इस अवसर पर सेवा भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अनिल सेवा भारती के जिला अध्यक्ष संजय गर्ग, उमेश चतुर्वेदी, कृष्ण गोपाल ,भगवत स्वरूप गुप्ता, अशोक शर्मा, नेम कुमार जैन व मातृ शक्ति में लक्ष्मी, अनीता रावत, नन्ही देवी ,मीनाक्षी, भावना ,अंकित ,रेखा ,शिवानी, राखी गीत, वंशिका, अर्चना, अंजलि रीना रुचि ,अंशिका ,अनीता आदि रहे ,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!