दनकौर

बी.डी.आर.डी.सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दनकौर में78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया

दनकौर:विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध विद्यालय बिशम्बर दयाल राम मूर्ति देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दनकौर में आज  15 अगस्त को 78 वां स्वतंत्रता दिवस का समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया

आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे

 शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे 

 हो जो एक बूंद भी लहू की 

तब तक भारत माता का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे

कार्यक्रम में अनेक भैया बहनों ने भाग लिया इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया ध्वजारोहण कार्यक्रम में कार्यक्रम के अध्यक्ष पंकज , प्रदीप  ,आशीष यादव, रजत , उप निरीक्षक थाना दनकौर व विद्यालय के प्रधानाचार्य जेपी सिंह  ने संयुक्त रूप से किया

मंच पर उपस्थित अतिथियों का परिचय प्रधानाचार्य जी ने कराया व एनएसएस इकाई तथा स्काउट गाइड दल के भैया बहनों के द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर बहन शिवानी ने संस्कृत की स्पीच देकर सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया बहन वंशिका राणा ने इंग्लिश की स्पीच दी बहन सीखा व राखी ने राजस्थानी गीत पर नृत्य करके सभी का मन मोह लिया भैया लव शर्मा ने क्लासिकल डांस से सभी को प्रभावित किया कार्यक्रम का संचालन संजय दीक्षित  व बहन समरीन ने इंग्लिश में अद्भुत तरीके से किया

कार्यक्रम के अंत में  प्रधानाचार्य जी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बारे में बताते हुए हिंदुस्तान में उपस्थित 30000 विद्यालय जो अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के द्वारा संचालित होते हैं के बारे में विस्तार से बताया

इस कार्यक्रम में अनिल मांगलिक  ओम प्रकाश गोयल मुुुख्य संपादक ग्लोबल न्यूज 24×7, राजकुमार शर्मा, बीके सिंह  राकेश ,  भास्कर , ओमकार , पवन , अंजू , ज्योति , आयुषी , परमिता ,सनी , गौरी शंकर , ओमकार  सनी , रोहित ,  गोपाल , राहुल उपस्थित रहे कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम के साथ हुआ,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!