औरंगाबाद (बुलंदशहर ) के डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखावटी में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डायरेक्टर मंजू लता सिंह ने ध्वजारोहण करके किया। राष्टृगान हुआ और ध्वज को सलामी दी गई। प्रधानाचार्या विभा शर्मा ने स्वतंत्रता संग्राम में देश के अमर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए शत् शत् नमन किया और समूचे राष्ट्र की तरफ से कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि देश की आजादी पर कोई आंच ना आए इसके लिए सभी को संकल्प लेना चाहिए।
छात्र छात्राओं ने अनेक सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिन्हें उपस्थित जनों ने मुक्तकंठ से सराहा।भारत की विविधता में एकता विषयक संगोष्ठी हुई जिसमें वक्ताओं ने सारगर्भित विचार व्यक्त किए और सामाजिक एकता और सद्भाव बनाए रखने पर जोर दिया जिससे देश की आजादी और अखंडता को सुरक्षित रखा जा सके।
प्रबंधक अर्पित ठाकुर ने आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया। मिष्ठान व फल वितरित कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया ।अनुज शर्मा उत्तमा त्रिवेदी ने कार्यक्रम का कुशल संचालन और मार्गदर्शन किया।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल