बुलन्दशहर
रक्षाबंधन पर्व मनाया गया धूमधाम से बाजारों में चहल-पहल,मिष्ठान राखी विक्रेताओं की चांदी
औरंगाबाद (बुलंदशहर ) रक्षाबंधन पर्व कस्बे और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया। बहिनों ने अपने भाईयों की कलाईयों पर रक्षा सूत्र बांधा और अक्षत रोली से तिलक कर उनके दीर्घायु होने की कामना करते मिष्ठान खिलाकर मूंह मीठा कराया। भाईयों ने बहिनों को उपहार आदि नेग देकर सम्मानित किया।
बाजारों में भारी चहल-पहल रही। राखी, मिष्ठान, रेडिमेड गारमेंट सौंदर्य प्रसाधन आदि विक्रेताओं की जमकर बिक्री हुई। भाई बहनों के आवागमन के चलते सड़कों पर भीड़ भाड़ रही और लगातार जाम जैसी स्थिति बनी रही।