बुलन्दशहर
खुर्जा विधायक ने बांधी किसान नेता सोविंदर प्रधान को राखी
औरंगाबाद( बुलंदशहर) भारतीय किसान यूनियन (भानू) के प्रदेश सचिव चौधरी सोविंदर प्रधान सोमवार को खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह के आवास पर पहुंचे। उनकी मूंह बोली बहिन मीनाक्षी सिंह ने उनको राखी बांधी और तिलक कर उनके दीर्घायु होने और उज्जवल भविष्य की कामना की। सोविंदर प्रधान ने उनका आभार व्यक्त करते हुए रक्षाबंधन पर्व की बधाई दी,
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल।