गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में हुआ राष्ट्रीय सामाजिक कार्य सप्ताह का सफल आयोजन
ग्रेटर नोएडा:गौतम बुद्धा विश्वविद्यालय के सामाजिक कार्य विभाग ने 15 अगस्त से 21 अगस्त तक विश्वविद्यालय परिसर के अंदर नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ प्रोफेशनल सोशल वर्कर्स इन इंडिया के साथ मिल कर राष्ट्रीय सामाजिक कार्य सप्ताह का सफल आयोजन किया ।
राष्ट्रीय सामाजिक कार्य सप्ताह के आयोजन के अंतर्गत 20 अगस्त को एक वेबिनार रखा गया जिसका शीर्षक था, ‘अंडरस्टैंडिंग स्कूल सोशल वर्क इन द कांटेक्स्ट ऑफ़ एन.ई.पी गाइडलाइन्स’ । वेबिनार में जीबीयू के कुलपति महोदय प्रोफेसर रविंद्र कुमार सिन्हा ने मुख्य अतिथि प्रोफ. केशव वालके, हेड, मातृ सेवा संघ इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल वर्क तथा वेबिनार की मुख्य वक्ता श्रीमती सीमा बैनर्जी, स्कूल सोशल वर्कर, लक्ष्मण पब्लिक स्कूल, हॉस खास का स्वागत किया और वेबिनार के शीर्षक की गुणवत्ता बताई ।
वेबिनार का मार्गदर्शन स्कूल ऑफ़ हूमैनिटीज़ एंड सोशल साइंस की डीन प्रोफ बन्दना पाण्डे ने किया जिन्होंने श्रीमति सीमा बैनर्जी तथा प्रोफ केशव वालके का छात्रों को सम्बोधित करने के लिए धन्यवाद भी किया ।
राष्ट्रीय सामाजिक कार्य सप्ताह मनाने की अगली कड़ी में सामाजिक कार्य विभाग के छात्रों ने 21 अगस्त को जीबीयू परिसर के अंदर दान अभियान चलाया जिसमें जिबियू के कर्मचारियों को तथा आस पास की झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को कपड़े बांटे गए । दान अभियान की गुणवत्ता को दर्शाते हुए जिबियू के कुलसचिव महोदय डॉo विश्वास त्रिपाठी ने छात्रों के इस नेक प्रयास को सराहा और बताया की जिबियू अपने छात्रों को शिक्षा के साथ साथ अच्छे संस्कार देने के लिए भी प्रयासित रहता है जिससे की वह देश के अच्छे नागरिक बन सकें ।
वेबिनार तथा दान अभियान के दौरान समाज कार्य विभाग के संकाय सदस्य डॉ सिद्धारामु, डॉo राहुल कपूर, मिस्टर नवनीत सिंह, मिस आकांक्षा तिवारी और मिस पूजा वर्मा भी शामिल रहे ।