बुलन्दशहर

भीषण जल भराव के चलते स्कूल बंद करने की आई नौबत

भीषण जल भराव हो जाने से स्कूलों का रास्ता बंद,नगर पंचायत बेखबर अधिकारी मौन

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) कस्बे के दो स्कूलों में पढ़ने वाले हजारों बच्चों को स्कूल पहुंचने की राह नहीं सूझ रही। जहां एक ओर बच्चों के अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल पहुंचने में हो रही भारी असुविधा की चिंता सता रही है वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत इस स्थिति से पूरी तरह बेखबर बनी हुई है। जिम्मेदार अधिकारी मौन हैं। स्कूल संचालक स्कूल बंद करके बैठने को विवश होकर रह गए हैं

कस्बे के ख्याति प्राप्त नेशन पब्लिक स्कूल और सरस्वती विद्या मंदिर शिवनगर को जाने वाले रास्ते पर भारी जल भराव हो चुका है। हालिया बारिश ने कोढ में खाज वाली स्थिति पैदा कर दी है। इस रास्ते पर हाल फिलहाल वाहन निकलना असंभव हो गया है। पैदल चलकर स्कूल पहुंचने की तो कल्पना ही व्यर्थ है। इन दोनों स्कूलों में हजारों बच्चे पढ़ते हैं। गुरुवार से स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति ना के बराबर चली आ रही है।

प्राचीन नागेश्वर मंदिर को जाने वाले श्रद्धालुओं को भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। कस्बे के नागरिकों को भी समझ में आ गया है कि सरकार चाहे समाजवादी पार्टी की हो या बसपा की । और भले ही खुद भाजपा की ही क्यों ना हो नागेश्वर मंदिर के रास्ते और उसके बगल मे स्थित इन दोनों स्कूलों के रास्ते पर जल भराव की समस्या तो हल होने से रही। नेता जी चुनाव में आते हैं अधिकारियों को दिशा-निर्देश की खानापूर्ति करके चुनाव जीतते हैं और फिर अगले चुनावों तक जनता की सुध भूल कर अपने विकास में जुट जाते हैं।

कहने को तो नगर पंचायत ने सड़क निर्माण का ठेका स्कूल खुलने से महीनों पूर्व ही दे दिया था। एक माह में निर्माण कार्य पूरा करने की शर्त भी लगाई थी लेकिन अब तक सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया जिसके चलते स्कूलों के रास्ते बंद हो गये हैं।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!