एनपीसीएल की घोर लापरवाही से गौवंशो की मौत पर करप्शन फ्री इंडिया ने दिया ज्ञापन
कासना :ग्रेटर नोएडा स्थित सेक्टरों में नोएडा पावर कंपनी की लापरवाही से पिछले सप्ताह हुई गौवंशों की मौत पर करप्शन फ्री इंडिया के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को एनपीसीएल कंपनी के प्रबंधक के नाम ज्ञापन एक्जीक्यूटिव इंजीनियर अमन पलवार को सौंपकर जल्द से जल्द खुले पैनलों व केबल की समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय व युवा के जिलाध्यक्ष गौरव भाटी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के अंतर्गत आने वाले सेक्टरों व गावों में नोएडा पावर कंपनी विद्युत आपूर्ति करती है। किंतु कंपनी द्वारा लोगो व आवारा पशुओं की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। गौरव भाटी ने बताया की ग्रेटर नोएडा के ऐच्छर, ओमीक्रोन, अलफा, बीटा,गामा, सेक्टर 36,37 आदि में मुख्य रास्तों , पार्कों आदि पर स्ट्रीट लाइट व कनेक्शन के लिए दिए हुए पैनलो के खुले होने तथा खुले तार होने से आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही है। पिछले सप्ताह भी ऐच्छर सहित कई सेक्टरों में नोएडा पावर कंपनी की इस घोर लापरवाही से दर्जनों गौवंशो की मौत हुई है। गौरव भाटी ने बताया कि मंगलवार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने कंपनी के प्रबंधक के नाम ज्ञापन एक्जीक्यूट इंजीनियर अमन पलवार को सौपा , जिसमे जल्द से जल्द खुले पैनल बंद करने व ओपन तारो को अंदर करने की मांग की गई तथा चेतावनी दी की यदि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो करप्शन फ्री इंडिया संगठन आंदोलन करेगा।
इस दौरान कोर कमेटी सदस्य मास्टर दिनेश नागर, पिंटू मास्टर, राहुल डाढा, गौरव भाटी डाढा, राकेश, कुलबीर भाटी आदि लोग मौजूद रहे।