स्वास्थ्य विभाग की कडक कार्रवाई से मचा झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप
चार झोलाछाप क्लिनिक लैव हास्पिटल सील, एक को दिया नोटिस
औरंगाबाद( बुलंदशहर ) स्वास्थ्य विभाग ने आखिर औरंगाबाद का रुख कर ही लिया। उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरेंद्र बंसल के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के जांच दल ने कस्बे में जांच अभियान चलाया। टीम ने वंदना पैथालॉजी लैब, प्रकाश क्लिनिक,शिवा डैंटल क्लिनिक को सील कर दिया।
कस्बे में जांच टीम आने की सूचना पाते ही झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया। अधिकांश झोलाछाप अपंजीकृत पैथालॉजी लैबों क्लिनिक संचालक अपने शटर बंद कर भाग निकले। ए सी एम ओ डॉ हरेंद्र बंसल ने बताया कि ईलना और जाडौल में भी टीम गयी थी लेकिन पूर्व सूचना मिल जाने के चलते सभी दुकानें बंद मिलीं। स्वास्थ्य विभाग की कड़क कार्रवाई से झोलाछाप क्लिनिक लैव हास्पिटल व डाक्टरों में हड़कंप मचा हुआ है और वे अपने आकाओं से संपर्क साधने में जी जान से जुट गए हैं,
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल