शातिर बहिन गलत नीयत से ले उड़ी दो बहनों व एक भाई को
बच्चों की बरामदगी को ग्रामीणों ने किया खानपुर थाने पर धरना प्रदर्शन
औरंगाबाद (बुलंदशहर ) खानपुर थाना क्षेत्र के गांव जवासा के सैंकड़ों ग्रामीणों ने शुक्रवार को खानपुर थाने पर धरना प्रदर्शन किया और शातिर दिमाग बड़ी बहन के चंगुल से उसके तीन नाबालिग बहन भाईयों को छुड़ाने की मांग की। थाना प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा ने ग्रामीणों को उक्त तीनों बच्चों को शीघ्र बरामद किए जाने का आश्वासन दिया।
मामला बेहद संगीन। जवासा निवासी जगदीश पुत्र कलुआ सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी की दुर्घटना में मौत हो चुकी है। उसके तीन लड़कियां ज्योति 21 वर्ष , पूजा 16 वर्ष ,वंदना 14 वर्ष तथा लडका प्रशांत 12 वर्ष हैं।
अविवाहित ज्योति काफी समय से ओल्ड फरीदाबाद की हरिजन बस्ती निवासी कुछ बदमाश किस्म के युवकों के साथ रह रही है। इन सभी का धंधा बच्चों और लड़कियों की तस्करी करने उनसे वैश्यावृत्ति कराने का है जिसमें ज्योति भी शामिल है।
ज्योति 15 अगस्त को सफेद वैगनआर कार दिल्ली नंबर की से गांव आई और अपने साथ तीनों बच्चों को लेकर चली गई।
जगदीश का आरोप है कि खानपुर पुलिस को लिखित तहरीर देकर बच्चों को बरामद करने की मांग की गई थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से मामला दर्ज कर बहिन द्वारा अगवा किए गए तीनों नाबालिग बच्चों को बरामद किए जाने की मांग की। थाना प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा ने प्रदर्शनकारियों को शीघ्र बच्चों को बरामद किए जाने का आश्वासन दिया।
प्रदर्शनकारियों में पूर्व प्रधान उपेंद्र सिंह,नरेश ठेकेदार, जगदेव सिंह, सूरज सिंह,जगदीश,योगेन्द्र, सतीश कौशल,प्रदीप, विमलेश देवी,शारदा देवी,उर्मिला देवी,शशी देवी धर्मावती, पुष्पा , विमलेश किशन प्यारी आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल