ग्रेटर नोएडा

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय की फेकल्टी डॉ. रेनू यादव को मिला प्रथम ‘श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको युवा साहित्य सम्मान 2024

ग्रेटर नोएडा:उर्वरक क्षेत्र की प्रमुख संस्था इफको ने वर्ष 2024 का ‘श्रीलाल शुक्ल स्मृति साहित्य सम्मान 2024’ वरिष्ठ कथाकार चन्द्र किशोर जायसवाल को उनके साहित्यिक उपलब्धियों के लिए तथा ‘श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको युवा साहित्य सम्मान 2024’ डॉ. रेनू यादव को उनकी कहानी संग्रह ‘काला सोना’ के लिए प्रदान किया । इफको का युवा साहित्य सम्मान इसी वर्ष प्रारंभ हुआ है, जो कि डॉ. रेनू यादव के हिस्से में आया है।

यह सम्मान 30 सितम्बर, 2024 को इंडिया हैबिटेट सेंटर में इफको प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी के मार्गदर्शन में प्रो. असग़र वजाहत, अनामिका, श्री प्रियदर्शन, यतीन्द्र मिश्र, डॉ. नलिन विकास, उत्कर्ष शुक्ल, मानव संसाधन एवं विधि के निदेशक श्री राकेश कपूर, संयुक्त प्रबंध निदेशक श्रीमती रेखा अवस्थी, विपणन निदेशक आर.पी.सिंह, योगेन्द्र आहुजा तथा साहित्य प्रेमियों एवं छात्रों की उपस्थिति में वरिष्ठ साहित्यकार विश्वनाथ त्रिपाठी के करकमलों से प्रदान किया गया, जिसके अंतर्गत रेनू यादव को शॉल, एक प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति-पत्र और ढाई लाख रूपये का चेक प्रदान किया ।

डॉ. रेनू यादव गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के भारतीय भाषा एवं साहित्य विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं । इनकी कविताएँ, कहानियाँ एवं आलोचना लगातार विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं तथा काला सोना, महादेवी वर्मा के काव्य में वेदना का मनोविश्लेषण, कथाओं के आलोक में सुधा ओम ढ़ींगरा, साक्षात्कारों के आईने में (संपादित पुस्तक), मैं मुक्त हूँ पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं । यह सम्मान साहित्य के क्षेत्र में एवं अकादमिक दृष्टि से एक बड़ी उपलब्धि है ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!