बुलन्दशहर

धूमधाम से निकली मां काली जी की शोभायात्रा

आकर्षक झांकियां बनी आकर्षक का केंद्र

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) नवरात्र महोत्सव की नवमी तिथि को मां काली जी की भव्य शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल देवी दुर्गा एवं शिव-पार्वती की झांकियां जन समुदाय के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं।

श्री नवमी काली कमेटी के तत्वावधान में आयोजित शोभायात्रा का शुभारंभ चामुंडा मंदिर से पूर्व चेयरमैन राजकुमार लोधी उर्फ राजू लोधी, रिंकू लोधी, नकुल गुप्ता, आदि ने फीता काट कर मां की आरती उतार कर पूजा अर्चना करने के साथ किया। मां भवानी का स्वरूप शुभ अग्रवाल ने धारण किया। लांगुरिया लव कुश दक्ष नवनीत रोहन लव आदि बने हुए थे। अपने लांगुरियों के साथ मां काली जी तलवार से करतब दिखाते हुए नृत्य करते चल रहीं थीं। नगर वासियों ने जगह जगह मां काली को सम्मान देते हुए आथित्य देकर स्वागत सत्कार किया और उनकी आरती उतार कर खप्पर भरा। मां काली ने अपने भक्तों को प्रसाद से नवाजा।

शोभायात्रा में शामिल भगवान शिव पार्वती और मां दुर्गा की झांकी जन समुदाय के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए जुलूस कस्बा चौकी के समीप शिव मंदिर पहुंचकर संपन्न हुआ। श्रृद्धालुओं ने मां के स्वरूप की आरती उतार कर भोग लगाया और प्रसाद वितरण किया गया।

स्वर्गीय लखन लाल वर्मा संस्थापक एवं अखाड़ा उस्ताद स्वर्गीय खुशी राम के वंशजों द्वारा संचालित जुलूस में कैलाश चंद्र वर्मा मुकेश वर्मा सुरजीत वर्मा भूपेंद्र वर्मा गौरव प्रवीण कौशल सुशील गुप्ता मोहित अग्रवाल डॉ एच एस गौड़ जीतू गोस्वामी गौरव मोनू मनोज चौधरी हेमंत वर्मा सौरभ वर्मा आदि सहयोगी रहे।

थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज वरिष्ठ उपनिरीक्षक मुनेंद्र कुमार कस्बा चौकी इंचार्ज विनोद कुमार अहलावत, उपनिरीक्षक भावना चौधरी हैड कांस्टेबल सतेंद्र कुमार सिंह गौरव कुमार आदि भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!