बुलन्दशहर
सुहागिनों ने मनाया करवाचौथ पर्व, सारे दिन निराहार रहकर रखा उपवास, पति के दीर्घायु होने की कामना
औरंगाबाद (बुलंदशहर ) सुहागिन महिलाओं ने रविवार को अपने पति परमेश्वर की लंबी उम्र और सुहाग रक्षा की कामना करते हुए करवा चौथ पर्व श्रद्धा भाव और धूमधाम से मनाया।
सभी सुहागिन महिलाओं ने सारे दिन निराहार रहकर उपवास रखा। सायं काल सोलह श्रृंगार कर सुसज्जित वस्त्र आभूषण धारण कर माता पार्वती की कथा का सामूहिक रूप से श्रृवण किया। तत्पश्चात बायना निकाल कर अपनी बुजुर्ग परिजनों को देकर उनके चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
महिलाओं ने चंद्र दर्शन कर अध्य देकर अपने सुहाग की रक्षा की मनौती मांगी। साथ ही अपने पति का आशीर्वाद प्राप्त उपवास का समापन किया।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल