ए एस पी रिजुल कुमार ने पकड़ा अवैध आतिशबाजी का जखीरा
औरंगाबाद( बुलंदशहर) एस पी रिजुल कुमार ने कस्बे में छापामार एक गोदाम से भारी मात्रा में अवैध आतिशबाजी का जखीरा बरामद किया। मौके पर मौजूद आतिशबाजी विक्रेता को हिरासत में ले लिया गया है। मामला दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
सोमवार को ए एस पी रिजुल कुमार पुलिस फोर्स को साथ लेकर स्टेट हाइवे स्याना रोड स्थित एच सी एफ सी बैंक के समीप एक गोदाम पर पहुंचे। गोदाम की तलाशी लिए जाने पर वहां भारी मात्रा में आतिशबाज़ी बरामद हुई। ए एस पी के निर्देश पर पुलिस ने आतिशबाजी को जब्त कर थाने पहुंचाया। मौके पर मौजूद गोदाम मालिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
थाना प्रभारी नीतीश भारद्वाज ने बताया कि पांच कटृटे प्लास्टिक के जिनमें आतिशबाजी भरी हुई थी तथा तीन कार्टून आतिशबाजी के भरे हुए बरामद किए गए हैं। अवैध आतिशबाजी रखने और बेचने के आरोपी मोहित पुत्र स्व किशन लाल मौहल्ला भगवती मार्केट को हिरासत में लिया गया है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी नीतीश भारद्वाज वरिष्ठ उपनिरीक्षक मुनेंद्र कुमार उप निरीक्षक विनोद कुमार हेड कांस्टेबल विकास कुमार सतेंद्र कुमार कांस्टेबल राजवीर सिंह तथा वीरेंद्र कुमार शामिल रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल