बुलन्दशहर

सीएचसी लखावटी ने चलाया जनसंख्या नियंत्रण प्रचार अभियान

औरंगाबाद (बुलंदशहर) जनसंख्या नियंत्रण हेतु परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी द्वारा सोमवार को प्रचार अभियान का श्री गणेश किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी के अस्पताल अधीक्षक डॉ हरेंद्र सिंह ने प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करके किया। उन्होंने कहा कि छोटा परिवार सुखी और संपन्न परिवार होता है। जनसंख्या वृद्धि से देश और समाज को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। संसाधनों की कमी हो सकती है और इसका दुष्प्रभाव समस्त मानव जाति को झेलना पड़ता है। अतः सभी को जनसंख्या नियंत्रण में सहयोग करना चाहिए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी से तीन प्रचार वाहनों को आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भेजा गया। डाक्टर अशोक कुमार सिंह, डॉ मेहर आलम लोकेश कुमार प्रदीप परवीन अमरदीप आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!