औरंगाबाद (बुलंदशहर ) आदर्श शिक्षा सदन शिवाली में मंगलवार को जी एन हास्पिटल के चिकित्सकों ने स्कूली बच्चों के लिए स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में चिकित्सकों ने 160 स्कूली बच्चों की शारीरिक जांच पड़ताल कर आवश्यकता अनुसार दवायें मुफ्त वितरित कीं। बच्चों में स्वास्थ्य जांच के प्रति काफी उत्साह देखा गया। चिकित्सक डॉ यतीश, डॉ पारस, डॉ यशपाल सिंह ने बच्चों की स्वास्थ्य जांच की।
विद्यालय प्रबंधक डा मोहित कपासिया ने बताया कि जी एन हास्पिटल द्वारा बच्चों की स्वास्थ्य देखभाल करने के उद्देश्य से पिछले पांच साल से प्रत्येक वर्ष स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने अस्पताल संचालकों का आभार व्यक्त किया । सभी स्टाफ और शिक्षकों ने शिविर में सहयोग किया।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल