अपराध

क्लीनिक पर काम करने वाली युवती ने परिचित पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

दनकौर:दनकौर में एक क्लीनिक पर काम करने वाली युवती ने न्यू ईयर पर बधाई देने के बहाने अपने परिचित पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि घटना के वक्त वह क्लीनिक में अकेली थी, जिसके चलते आरोपी ने घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दी है। युवती का कहना है कि वह पिछले कई महीने से क्लीनिक पर काम करती है। डॉक्टर किसी काम से बाहर गए हुए थे। पीड़ित युवती का कहना है कि उसके ही परिचित युवक ने फोन पर न्यू ईयर की बधाई देने के बहाने क्लीनिक पर आने को कहा।

आरोप है कि क्लीनिक में अकेली युवती को पाकर उसने छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध किया तो आरोपी ने कपड़े भी फाड़ दिए। अचानक क्लीनिक संचालक वहां पहुंच गए, तब युवती ने मामले की जानकारी दी। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!