बुलन्दशहर

ग्रामीणों को मिले स्वामित्व कार्ड, मालिकाना प्रमाणपत्र पाकर खिले ग्रामीणों के चेहरे 

ग्रामीणों को दिलाई स्वच्छता रखने की शपथ 

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) ग्राम कुतुबपुर में भी ग्रामीणों को स्वामित्व कार्ड वितरित किए गए। स्वामित्व कार्ड वितरण समारोह में राजस्व विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए 43 कार्ड ग्रामीणों को दिये गये। विकास खंड लखावटी अंतर्गत ग्राम पंचायत कुतुबपुर में आयोजित समारोह में बोलते हुए सहायक खंड विकास अधिकारी पंचायत पवन चिकारा ने कहा कि इन कार्ड से मकान मालिक को उसका मालिकाना हक का सबूत मिलेगा जिसकी सहायता से वह आसानी से लोन ले सकेगा। समारोह स्थल को आकर्षक ढंग से सुसज्जित किया गया था और स्वामित्व कार्ड को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया। इस अवसर पर नौ महिलाओं सहित कुल 43 लोगों को स्वामित्व कार्ड प्रदान किये गये।

अधिकारियों ने समारोह में भाग ले रहे ग्रामीणों को अपने आसपास स्वच्छता रखने और अपने गांव को स्वच्छ रखने की शपथ भी दिलाई।

ग्राम प्रधान मुकेश देवी, ग्राम प्रधान पति भागमल सिंह लेखपाल रमेश सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन ग्राम पंचायत सचिव राजवीर सिंह ने किया। अनेक ग्रामीणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!