शिक्षण संस्थान

मोटिवेशनल कम कैरियर काउंसलिंग सेशन का हुआ आयोजन

प्रेरणा एवं भविष्य की संभावनाओं का संगम, एन पी एस पब्लिक स्कूल में हुआ आयोजन 

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) नेशन पब्लिक स्कूल शिवनगर औरंगाबाद में बुधवार को मोटिवेशनल कम कैरियर काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चों को अपने भविष्य को संवारने और रोजगार परक जानकारी उपलब्ध कराई गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि चार्टर्ड अकाउंटेंट शुभम अग्रवाल एवं चिकित्सक डॉ सत्यम अग्रवाल ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया । प्रबंधन कमेटी ने अंकुर अग्रवाल एडवोकेट के नेतृत्व में आगंतुक अतिथियों का माल्यार्पण कर बुके भेंट कर स्वागत सत्कार किया। अपने संबोधन में प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को भविष्य में अपने कैरियर को संवारने हेतु मार्गदर्शन और प्रेरणा देना है।

डॉ सत्यम अग्रवाल (एम बी बी एस, एम डी ) ने चिकित्सा क्षेत्र में कैरियर बनाने की प्रक्रिया उसकी चुनौतियां और अवसरों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मेहनत और लगन कठोर परिश्रम से हर लक्ष्य आसानी से प्राप्त करना संभव है।

सी ए शुभम अग्रवाल ने वित्तीय क्षेत्र में कैरियर के अवसरों, चार्टर्ड अकाउंटेंसी की प्रक्रिया और वर्तमान समय में इसकी बढ़ती मांग को विस्तार से समझाया।

स्कूली बच्चों ने विभिन्न प्रश्न पूछे और अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया कार्यक्रम को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया।

वक्ताओं ने बच्चों को अनुशासन आत्म विश्वास लगन कठोर परिश्रम ईमानदारी से अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि आज की मेहनत रंग लाएगी और भविष्य में सपने साकार करने में सहायक होगी।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्या प्रिया अग्रवाल , कन्वीनर लोकेश वर्मा हिमांशी गर्ग सहित तमाम शिक्षक शिक्षिकाओं ने सहयोग किया।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!