श्री राधा रानी जी के जन्मदिवस पर नगर भ्रमण यात्रा का भव्य आयोजन

गाजियाबाद:श्री जी संकीर्तन सेवा समिति गाजियाबाद द्वारा श्री राधा रानी जी के जन्मदिवस पर नगर भ्रमण यात्रा का भव्य आयोजन 31 अगस्त 2025 को गाजियाबाद मे हुआ यह यात्रा श्री ठाकुर द्वारा मंदिर से प्रारम्भ होकर नगर के सभी मुख्य बाजारों से होते हुए दिल्ली गेट, चौपला बाजार, डासना गेट, नया गंज, अग्रसेन बाजार, सिहानी गेट, होते हुए ब्रज गली बिहारी नगर पर समापन हुई. यात्रा का शुभारम्भ.. शहर विधायक संजीव शर्मा जी द्वारा किया गया,
.
राधा रानी के भव्य नगर भ्रमण यात्रा में शहर के बहुत से गणमान्य नागरिक पार्षद राजीव शर्मा जी.वैश्य समाज से आशीष गर्ग जी दीपक गोयल अग्रवाल स्वीट्स और मिडिया के साथियों ने आकर श्री राधा रानी का आशीर्वाद लिया.
स्वर सेवा श्री सचिन गुप्ता जी के भजन गाजियाबाद मै बजत बधाई आयो है जन्मदिन लाली को, भजन पर नगर के राधा रानी के प्रेमी झूम उठे. जिसमे महिलाओ ने नाचते गाते यात्रा को भव्य रूप दिया. नगर भ्रमण यात्रा का व्यापारियों ने भव्य पुष्प वर्षा और राधा रानी की जगह जगह आरती कर यात्रा को यादगार बना दिया. गाजियाबाद बना बरसाना यात्रा मै आशीर्वाद देने श्री व्यास पीठ से श्री विष्णु दत्त सरस जी ने आकर यात्रा मै आये हजारों भक्तो को श्री जी का प्रसाद और आशीर्वाद दिया यात्रा मै मुख्य रूप से श्री जी संकीर्तन सेवा समिति के अध्यक्ष स्वर सेवा श्री सचिन गुप्ता जी और साथ मै समिति के सभी कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी यात्रा मै साथ रहे. संकीर्तन समिति से दीपक अग्रवाल जी.अंकित गर्ग (बंटी) जी. संजीव गोयल जी.यतिन शर्मा जी. प्रवीण गर्ग जी. रवि गर्ग जी के साथ महिलाओ मै श्री नेहा गर्ग जी. शगुन गुप्ता जी. करुणा शर्मा जी. प्रीती अग्रवाल जी.संगीता गोयल जी.क्षमा गर्ग जी.बबिता गर्ग जी.साथ रहे. इसमें बच्चो ने भी सेवा में योगदान दिया,
रिपोर्टर राहुल कंसल