रामघाट(बुलंदशहर)कावड़ मेला को लेकर रामघाट थाना प्रभारी ने गंगा समिति के लोगों की बैठक कर कावड़ शिव भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया
आपको बता दें आगामी कावड़ मेला को लेकर रामघाट थाना प्रभारी पूनम जादौन ने गंगा समिति रामघाट के पदाधिकारियों की थाना प्रांगण में बैठक कर रामघाट से कावड़ डाक कावड़ लेकर जाने वाले शिव भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया गया और कावड़ मेला को लेकर एक दूसरे ने सुझाव दिए इस मौके पर गंगा समिति अध्यक्ष व प्रधान पति लक्ष्मन शर्मा महेश पाठक हिमांशु शर्मा अनुज कुमार मित्तल बीडीसी शिवम भारद्वाज महेश तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे!