कृष्ण जन्माष्टमी पर धूमधाम से निकाली शोभायात्रा
ग्रामीणों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

बुलंदशहर : शनिवार को कृष्ण जन्माष्टमी पर गांव नारऊ में विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। आयोजित शोभायात्रा में ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
छतारी के गांव नारऊ में शनिवार को कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया। आयोजित शोभायात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सचिन शर्मा, थाना प्रभारी संदीप सिंह ने संयुक्त रूप कृष्ण एवं राधा रानी की पूजा अर्चना कर किया।
ग्रामीणों ने जगह जगह शोभायात्रा का पुष्पवर्ष कर स्वागत किया। जहां कमेटी द्वारा ग्रामीणों को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर सूरजपाल, सत्यभान, श्रीकांत, चौधरी वीरेंद्र सिंह, किरण वीर सिंह, बब्बू सिंह, कपिल गौड़, दीपक शर्मा, अजय उर्फ अन्नू, मोहित कुमार, रुशांत, सत्यदेव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर रूपेंद्रर शर्मा