श्री द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज दनकौर में हुआ”विश्व मानव अधिकार दिवस पर “विचार संगोष्ठी का आयोजन
दनकौर:आज श्री द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज दनकौर में महाविद्यालय सचिव रजनीकांत अग्रवाल, प्राचार्य गिरीश कुमार वत्स की देख रेख में” विश्व मानव अधिकार दिवस” पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना एवं कला संकाय के संयुक्त तत्वाधान में हुआ। “विश्व मानव अधिकार दिवस “विचार संगोष्ठी का शुभारंभ सरस्वती मां के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन प्राचार्य एवं उपप्राचार्या द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ देवानंद सिंह और संयोजिका डॉ संगीता रावल रहे। मंच का संचालन डॉअनुज कुमार भड़ाना द्वारा किया गया। इस अवसर पर उप प्राचार्या ने अधिकारों व कर्तव्यों में क्या अंतर है पर अपने विचार व्यक्त किये , श्री अमित नागर (विज्ञान विभाग अध्यक्ष) ने पर्यावरण एवं प्रदूषण पर अपने विचार के व्यक्त किये। कला संकाय अध्यक्ष डॉ देवानंद सिंह द्वारा मानव अधिकार द्वारा जघन्य अपराधों पर रोक लगाई जा सकती है पर अपने विचार व्यक्त किए, डॉ संगीता रावल सहायक आचार्या (समाजशास्त्र) ,ने कहा कि श्रमिक वर्ग का शोषण हमेशा से ही अधिकांशतः उच्च वर्ग द्वारा किया जाता रहा है अतः श्रमिक वर्ग को अपने शोषण के प्रति तथा अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना अति आवश्यक है। डॉ राजीव पांडे डॉ शिखा रानी डॉ निशा शर्मा डॉ सूर्य प्रताप राघव इंद्रजीत सिंह ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर डॉ रश्मि जहां शिक्षा विभाग अध्यक्ष डॉ कोकिल डॉ रेशा डॉ प्रीति रानी सेन डॉ प्रशांत कनौजिया डॉ अजमत आरा महिपाल सिंह ,कुमारी नगमा सलमानी श्रीमती प्रीति शर्मा ,और महाविद्यालय का समस्त स्टाफ व कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ संगीता रावल द्वारा धन्यवाद देकर किया गया।