नोएडा

सरस्वती शिशु मंदिर नोएडा में आचार्य विकास कार्यशाला, स्वर्ण प्राशन एवं फ्री एक्यूपंचर, एक्यूप्रेशर कैंप का हुआ आयोजन

नोएडा:आज अखिल भारतीय विद्या भारती शिक्षा संस्थान से संबंध सरस्वती शिशु मंदिर , सी -41,सेक्टर-12, नोएडा में क्रमशः आचार्य विकास कार्यशाला, स्वर्ण प्राशन एवं फ्री एक्यूपंचर, एक्यूप्रेशर कैंप का आयोजन हुआ।
आचार्य विकास कार्यशाला की मुख्य वक्ता साइकोलॉजिस्ट पायल गुप्ता  रही इन्होंने बालक को किस प्रकार से शिक्षित किया जाए इस विषय पर गहनता के साथ प्रकाश डाला।
शिशुओं में संस्कार विकसित हो इस दृष्टि से प्रत्येक माह होने वाले कार्यक्रम स्वर्ण प्राशन के कार्यक्रम को विद्यालय की आचार्या श्रीमती इंदु गुप्ता  ने संपन्न कराया। स्वर्ण प्राशन कार्यक्रम में लगभग 300 शिशुओं ने स्वर्ण प्राशन की दवाई का रसपान किया।


विद्यालय में आयोजित यू.पी. आरोग्य हीलिंग सेंटर के सौजन्य से फ्री एक्यूपंचर , एक्यूप्रेशर कैंप में लगभग 400 लोगों ने अपना चेकअप तथा इलाज करा कर लाभ प्राप्त किया। इस कैंप में गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टर यू.पी. सिंह  ने सभी प्रकार के दर्द का इलाज बिना दवाई के किया तथा बताया कि मनुष्य अपनी दिनचर्या और खान-पान को ठीक रखें ,तो लगभग सभी बीमारियों से बचा जा सकता है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान प्रकाशवीर त्रिमल सिंह लेखराज सिंह नरेंद्र सिंह प्रतीक्षा दीक्षित अन्नु सिंह दीपक कुमार तथा समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
कार्यक्रमों के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य  ने बाहर से आयें हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!