बुलन्दशहर
शिकायत के आधार पर हुई है भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई
शिकायत कर्ता ने भेजा था मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र
औरंगाबाद (बुलंदशहर) एस डी एम सदर नवीन कुमार ने गुरुवार को कस्बे में जांच पड़ताल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुई शिकायत के आधार पर ही की थी। मौहल्ला सादात निवासी जर्रार हुसैन उर्फ पोलू ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर अवगत कराया था कि क्षेत्र में सूरजपुर टीकरी रोड़ पर कब्रिस्तान के लिए आरक्षित भूमि गाटा संख्या 1417 व 1423 में भूमाफियाओं द्वारा गैर कानूनी रूप से भूमि बेची जा रही है। जिसको जन हित में रुकवाया जाना बेहद जरूरी है। इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को कठोर कार्रवाई करने के कड़े निर्देश दिए जिसके अनुपालन में एस डी एम सदर नवीन कुमार ने ई ओ सेवा राम राजभर आदि को लेकर मौके पर पहुंचकर पैमाईश करने के निर्देश अधीनस्थों को दिये हैं।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल