डी वाटरिंग के विरोध में किसान एकता महासंघ के कार्यकर्ताओं ने जे आई आई टी विद्या विहार के वाइस प्रेसिडेंट सुधीर लांबा को सौंपा ज्ञापन

दनकौर: किसान एकता महासंघ के कार्यकर्ताओं ने11 अगस्त को राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना के नेतृत्व में जे आई आई टी विद्या विहार के गेट पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया संगठन के जिला अध्यक्ष अरविंद सेक्रेटरी ने बताया डूंगरपुर रीलका व अच्छेजा बुजुर्ग के बीच यमुना एक्सप्रेसवे के समीप भूटानी ग्रुप द्वारा जे आई आई टी विद्या विहार इंजीनियर कॉलेज का निर्माण कार्य चल रहा है जिसका बेसमेंट बनाने के लिए जमीन की खुदाई की जा रही है जिसमें वाटर लेवल को काम करने के लिए लगभग सैकड़ो वाटर पंपों द्वारा भारी तादात में डी वाटरिंग की जा रही है जिससे लगभग दर्जनों गांवो का जल स्तर गिर गया है खुलेआम एनजीटी के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है जिससे आने वाले समय में पानी के संकट से ग्रामीणों जूझना पड़ेगा इस संबंध में जे आई आई टी विद्या विहार के वाइस प्रेसिडेंट सुधीर लांबा को एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए ज्ञापन सोपा अगर एक सप्ताह में जमीन में लगे वाटर पंप नहीं हटाए गए तो किसान एकता महासंघ एक सप्ताह बाद जे आई आई टी के गेट पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेगा फिलहाल पुलिस प्रशासन एवं जे आई आई टी विद्या विहार के अधिकारियों के अनुरोध पर ज्ञापन देकर धरना समाप्त किया,
इस मौके पर रमेश कसाना, राजवीर ठेकेदार,मास्टर इंद्रपाल सिंह, रवि नागर,अमित नागर,उमेद कसाना, पंकज नागर,गजराज कसाना,हरेंद्र कसाना,प्रदीप कसाना, बिरम सिंह, विकास कसाना,लक्ष्मण कसाना,ओमेंद्र सिंह,कुलदीप राजपूत,कपिल शर्मा, अनुज कसाना, जितेंद्र भाटी,सरजीत कसाना,सुखचैन कसाना सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे,