किसानों के साथ यमुना प्राधिकरण का गलत व्यवहार-अजीत चौहान

विचार: किसानों की सभी मांगे जायज हैं लेकिन जनप्रतिनिधि ,शासन ,प्रशासन तीनों काफी समय से चुप्पी लगाए बैठे हैं यह समस्या का समाधान नहीं है बल्कि शासन के लिए और प्रशासन के लिए समस्याएं और विकराल रूप आगे चलकर ले लेंगी इसलिए शासन और प्रशासन से अनुरोध है कि किसानों की सभी समस्याओं को तुरंत और तत्काल प्रभाव से निस्तारित किया जाए, 64% और 7% प्लॉट के चक्कर में काफी किसानों को भगवान ने सुख सुविधा से वंचित कर अपने पास ही बुला लिया है सत्यता यह है कि सभी लोग सभी किसान भाई बहुत परेशान है किसानो की मुख्य समस्याओं में कोई भी ऐसी समस्या नहीं है जिसे शासन प्रशासन गलत कह सके इन समस्याओं को तुरंत योगी सरकार इस पर संज्ञान लेकर इन समस्याओं का निस्तारण करे कोई भी किसान भाई अपनी व्यक्तिगत समस्या के लिए लड़ाई नहीं लड़ रहा है किसान सिर्फ किसान की समस्या और उसकी सत्यता के जीवन के लिए लड़ रहा है जय किसान जय हिंदुस्तान