बुलन्दशहर
अल्वी मोबाइल हब का हुआ शुभारंभ
औरंगाबाद( बुलंदशहर ) सपा नेता पूर्व जिलाध्यक्ष सैयद हिमायत अली, सैयद हुसैन अली एवं सैयद अब्दुल रशीद अहमद नकबी ने सोमवार को स्याना रोड स्थित अज़ीज़ फात्मा मार्केट में बतौर मुख्य अतिथि संयुक्त रूप से फीता काट कर मोबाइल शाप का शुभारंभ किया । इससे पूर्व शाप आनर महबूब अल्वी ने सभी आगंतुक अतिथियों का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत सत्कार किया। इस अवसर पर जाने आलम, सैयद मौहम्मद जमान मुख्त्यार अहमद सुशील कुमार अग्रवाल, सतवीर सिंह अब्बू अली, शिवकुमार, जैद अली जाहिद, दारुल, दानिश अल्वी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल