लायंस क्लब के मीडिया प्रभारी बने अनिल गुप्ता
लायंस क्लब का मीडिया प्रभारी बनने पर बागपत के लोगों ने दी अनिल गुप्ता को बधाई
नई दिल्ली:लायंस क्लब दिल्ली पश्चिम विहार गोल्ड के बोर्ड की आम सभा और स्कूलिंग का कार्यक्रम होटल सिग्नेचर ग्रांड हरिनगर दिल्ली में सम्पन्न हुआ।
लायंस क्लब के बोर्ड का कार्यकाल 1 जुलाई से प्रारंभ होता हैं। स्कूलिंग अधिकारी लायन दिनेश दीपक जोशी पूर्व जनपद पाल ने सभी अधिकारियों को उनके दायित्व के बारे में बताया। उसके बाद क्लब प्रधान लायन कृष्ण जावला ने क्लब के द्वारा किये गए सेवा कार्यों के बारे में सभी बोर्ड को बताया। लायन अनिल गुप्ता इस क्लब से काफी सालों से जुड़े हुऐ हैं और सभी सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर अपना सहयोग देते हैं। उन्हें वर्ष 2024-25 के लिए लायंस क्लब के मीडिया प्रभारी की जिमेदारी दी गई हैं। अनिल गुप्ता मूल रूप से बागपत के निवासी है। उनके लायंस क्लब का मीडिया प्रभारी बनने पर उन्हें बागपत के लोगों ने भी बधाई दी है। आज की सभा में लायन भारत भूषण दुआ पूर्व जनपद पाल और मल्टीपल 321 के कोषाध्यक्ष, लायन धीरज जैन रीजन चेयरपर्सन, लायन प्रवीण कुमार क्लब सचिव, लायन ललित मुटरेजा, लायन अनिल गौतम, लायन प्रवीण कूलवाल, लायन मनीष साहनी एवं क्लब बोर्ड के कई सदस्यों उपस्थित हुए। सभी ने पूर्ण वर्ष प्रधान जी का साथ देने का वादा किया और अनुरोध किया कि क्लब समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाएं।
रिपोर्टर विवेक जैन