पावर हाउस क्लासिक मिस्टर इंडिया चैंपियनशिप में अंकित तिवारी बने ओवर ऑल मिस्टर इंडिया
बुलंदशहर:पॉवर हाउस क्लासिक मिस्टर इंडिया की चैंपियनशिप जिला प्रदर्शनी के निकुंज हाल बुलंदशहर में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में अलग-अलग राज्यों से आए हुए लगभग 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया 0 से 55 किलो ग्राम कैटेगरी में शुभम प्रथम 55 से 60 किलोग्राम कैटेगरी में अंकित प्रथम 60 से 65 किलोग्राम कैटेगरी में अंकित तिवारी 65 से 70 किलोग्राम कैटेगरी में रमन दीप प्रथम 70 से 75 किलोग्राम कैटेगरी में दीपक प्रथम 75 से 80 किलोग्राम कैटेगरी में अमन प्रथम पुरस्कार विजेता रहे हैं ,मेन फिजिक में ओवरऑल समीर ने टाइटल प्राप्त किया ,मिस्टर इंडिया ओवरऑल अंकित तिवारी दिल्ली के बने।
कार्यक्रम का शुभारंभ नगर मजिस्ट्रेट श्री चंद्र प्रकाश प्रियदर्शी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी विनय कुमार जी ने फीता काटकर एवम दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया, इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि एसपी सिटी शंकर प्रसाद मिश्रा ,अमर उजाला के ब्यूरो चीफ राहुल सक्सेना ,दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ भूपेंद्र शर्मा, आज तक न्यूज़ के मुकुल शर्मा और अन्य मुख्य अतिथि रहे ।
प्रोग्राम संयोजक पंकज अग्रवाल ने बताया कि बुलंदशहर जिला प्रदर्शनी में विगत 4 वर्षों से बॉडी बिल्डिंग की प्रतियोगिता कराता आ रहा हूं और खेलों के माध्यम से युवाओं को खेल की ओर प्रोत्साहित करता हूं ,जिससे हमारे देश के खिलाड़ी हमारे देश का नाम रोशन करें और अपने शरीर को स्वस्थ रखें, स्वस्थ युवाओं से ही देश का विकास होता है,
रिपोर्ट संजय गोयल सह संपादक (ग्लोबल न्यूज 24×7)