ग्रेटर नोएडा

फेडरेशन ऑफ आर ०डब्ल्यू ०ऐज ग्रेटर नोएडा की आम सभा की बैठक आयोजित

ग्रेटर नोएडा:आज  फेडरेशन ऑफ आर ०डब्ल्यू ०ऐज ग्रेटर नोएडा की आम सभा की बैठक आयोजित की गई इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रंजीत प्रधान व श्री देवेंद्र टाइगर द्वारा और संचालन महासचिव दीपक कुमार भाटी द्वारा किया गया।
बैठक में शहर की 40 आर ०डब्ल्यू ०ऐज के पदाधिकारी शामिल हुए ।
बैठक में प्राधिकरण में बढ़ते हुए भ्रष्टाचार, ठेकेदारों और अधिकारियों का गठजोड़, पानी के बिलों में वृद्धि, घरों से निकलने वाले कूड़े पर चार्ज को आमजन पर थोपना और अधिकारियों का आरडब्ल्यूए की बातो को न सुनने ,विकास कार्यों का शिथिल पड़ा रहना आदि विषयो पर चर्चा हुई।
श्री सतीश भाटी और श्री देवराज नागर जी ने शहर की सफाई और पार्कों की हालत को ग्रेटर नोएडा की स्थापना से लेकर अब तक सबसे बुरी स्थिति में बताया और शिकायत करने पर उधान विभाग के अधिकारी फोन नही उठाते।
श्री मनोज भाटी गामा 1 जी के द्वारा प्राधिकरण में भ्रष्टाचार का विषय उठाया की इस समय कोई भी कार्य बिना रिश्वत के नही हो पा रहा है .
श्री मनीष भाटी बी.डी.सी(कोषाध्यक्ष और श्री जितेंद्र भाटी ने प्राधिकरण के अधिकारियों की कार्यशैली की शिकायत गौतमबुद्ध नगर के प्रभारी मंत्री और माननीय मुख्यमंत्री जी को करने की बात कही।
सभी आर ०डब्ल्यू,०ऐज के प्रतिनिधियों ने अपने अपने विचार रखें और समस्त चर्चाओं के उपरांत फेडरेशन ने निर्णय लिया है कि फेडरेशन दिनांक 18 जुलाई को 10 बजे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के गेट पर प्रदर्शन करेगी और एक ज्ञापन देगी और एक सप्ताह का समय प्राधिकरण को देगी और जो व्यवस्था फिर भी नहीं सुधरती तो शहर के समस्त सेक्टरों के लोगो को जोड़कर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन प्राधिकरण पर करेगी।
इस मौके पर श्री युधिष्ठिर शर्मा, श्री बिजेंद्र सिंह पंवार,श्री शेर सिंह भाटी ,श्री गजेन्द्र सिंह, श्री के ०पी नागर,श्री जितेंद्र भाटी, श्री ऋषिपाल, श्री सतीश शर्मा, श्री प्रमोद भाटी,श्री नीरज कौशिक, श्री अमित भाटी, श्री योगेन्द्र मावी, श्रीमति शालिनी गुप्ता,श्री धर्मेंद्र राठी, श्री दीपक ठाकुर ,श्री हृदेश, श्री अरविंद पहलवान, श्री संजय कसाना, श्री राजकुमार स्राधना, श्री विनोद फौजी, श्री भोपाल भाटी, श्री लोकेश चौहान, श्री रमाकांत दीक्षित,श्री अजब सिंह प्रधान ,श्रीप्रीतोष भाटी, श्री सुरेन्द्र शर्मा, श्री अमित भाटी,श्री मनोज नागर, राव कपिल भाटी ,श्री श्यामवीर भाटी,श्री बलराज हुन,श्री कर्मवीर फोजी,श्री अतुल मालिक, श्री प्रमोद भाटी, श्री सुधीर चौधरी, श्रीबिरेश बेश्ला, श्री अरूण शर्मा,श्री अजय खन्ना,श्री मनीष त्यागी, श्री जितेंद्र शर्मा, श्री प्रमोद झा, श्री प्रदीप भाटी, श्री बीपी शाह, श्री एस०पी कर्दम,श्री जितेंद्र यादव,श्री धीरज जिंदल,श्री सतवीर, श्री मुकुल सिंह, श्री जितेंद्र मास्टर जी, श्री अजीत मुखिया, श्री विनोद, श्री रामकिशन श्री विपिन भाटी,आदि लोग उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!