दनकौर
भूतेश्वर महादेव मंदिर परिसर में हुआ गोवर्धन पर्व पर अन्नकूट भंडारा

बिलासपुर:बिलासपुर स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर परिसर में गोवर्धन पर्व पर अन्नकूट भंडारा आयोजित किया गया। जिसमें नगर व ग्रामीण क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने पुजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया। अन्नकूट भंडारा आयोजित सुधीर नागर उर्फ कुक्की गुर्जर के नेतृत्व में रमाकांत शर्मा, सुनील योगी, जोगेंद्र, नितिन मावी, मोहित योगी, विपिन चौहान आदि के सहयोग से श्रद्धा से सैकड़ों श्रद्धालुओं को अन्नकूट प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान अजय शर्मा, मुकेश मुनीम, खगेश वर्मा, सोनू चौहान, अनुपम तायल, पवन भाटी, गौरव भाटी, हरीश योगी, महेश योगी, प्रदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।





